अम्बेडकरनगर। बीजेपी के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने बैठक के दौरान एक सभासद को जमकर पीट दिया। चेयरमैन और सभासद के बीच जमकर लात घूसे चले। वहां पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की। लेकिन चेयरमैन लगातार पीटते रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, वार्ड नंबर 3 मुजफ्फरनगर के सभासद विनोद कुमार आज बोर्ड की बैठक के दौरान अपनी मोबाइल से बैठक की रिकार्डिंग कर रहे थे, जिसको लेकर बीजेपी से किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने मना किया, लेकिन वह नहीं मान रहे थे। जिसके बाद चेयरमैन ने सभासद को गाली दे दी। फिर दोनों लोगों में विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर चेयरमैन ने सभासद को मारना शुरू कर दिया। चेयरमैन ने सभासद को लात घूंसों से जमकर पीटा।
वहां पर मौजूद लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे। लेकिन ये लोग आपस में मारपीट करते रहे। वहीं वहां पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। जो काफी वायरल हो रहा हैं। वहीं मामले में पीड़ित ने एसओ बसखारी को तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है। पहले घुसे फिर पैरों से जमकर पीटा वीडियो में दिख रहा है कि 20 से 25 लोग मौजूद है।
बीच में चेयरमैन ओमकार गुप्ता का सभासद विनोद कुमार से कुछ विवाद हो रहा है। इसके बाद चेयरमैन एकदम से गुस्से में आ जाते हैं। और सभासद को मारना शुरू कर देते हैं। चेयरमैन ने पहले घुसों से मारते हैं। फिर नीचे गिराकर पैर से जमकर मारते हैं। वहां मौजूद लोग बीच-बचाव कराते हैं, लेकिन चेयरमैन पैरों से मारते रहते हैं। किसी तरह वहां पर मौजूद लोग दोनों लोगों अलग करवाते हैं।
मामले में पीड़ित सभासद विनोद कुमार ने बताया, 'बोर्ड की बैठक थी। बैठक की रिकार्डिंग होनी चाहिए थी। इसी की रिकार्डिंग को लेकर उनकी चेयरमैन से बहस शुरू हो गई। जिसके बाद अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने गाली देते हुए मुझे मारना शुरू कर दिया। मेरे कपड़े फाड़ दिए। मामले में मैंने बसखारी थाने में तहरीर दी है। मेरी मांग है कि चेयरमैन के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जाए।'
