अंबेडकरनगर। जिले के आलापुर थाना इलाके के हथिना राजपुर गांव में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि शनिवार देर रात आपसी विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक की हत्या की सूचना पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर एहितयात के तौर पर फोर्स तैनात कर दिया गया है।
आलापुर थाना इलाके के हथिनाराजपुर गांव निवासी 35 वर्षीय जलंधर का देर रात गांव के बाहर शव मिलने से सनसनी मच गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने रात को उसे बुलाया और फिर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया।
युवक की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घटना की जांच का आदेश दिया।
