ननिहाल आई सात वर्षीय बालिका की पिलर ढहने से दबकर मौत

ननिहाल आई सात वर्षीय बालिका की पिलर ढहने से दबकर मौत



अंबेडकरनगर। ननिहाल आई बालिका की पिलर ढहने से दबकर मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।


मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद मोहल्ले का है। इसी थाना क्षेत्र के नसोपुर निवासी बेबी (7) अपने नाना जफराबाद निवासी जगदेव के घर आई थी। रविवार सुबह घर के अन्य बच्चे दरवाजे पर बने पिलर पर झूला डालकर झूल रहे थे। इसी दौरान पिलर ढह गया। इससे बगल खड़ी बेबी मलबे में दब गई। जब तक परिजन उसे मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


हालांकि सांस चलने की उम्मीद में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं झूला झूल रहे अन्य बच्चे बाल बाल बच गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना पर बेबी के माता पिता भी चीख पुकार करते गांव पहुंचे। इसके बाद शव को लेकर घर चले गए। वहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

Post a Comment

और नया पुराने