दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला , रिपोर्ट दर्ज

दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला , रिपोर्ट दर्ज



अम्बेडकरनगर। दहेज में बाइक न मिलने पर पति समेत ससुरालीजन ने विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति, जेठ- जेठानी व भतीजे पर केस दर्ज किया। 


जलालपुर के मथुरा रसूलपुर के राम अवध निषाद की पुत्री पूजा निषाद की शादी मई 2022 में घुरहूपुर के संतोष संग हुई थी। शादी के बाद से ही पूजा को पति व ससुरालीजन दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। लगभग 10 माह पहले दहेज में बाइक की मांग करते हुए पति संतोष, रामचेत सत्येंद्र, रागिनी ने मारपीट कर घर से भगा दिया। विवाहिता मायके रहने लगी। कुछ दिनों बाद वापस ससुराल गई तो फिर प्रताड़ना शुरू हो गई। 


20 दिसंबर को उक्त लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने बसखारी थाने में तहरीर दी।

Post a Comment

और नया पुराने