20 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

20 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई



अंबेडकरनगर (रेनबोन्यूज नेटवर्क)। जिले में एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। अकबरपुर लेखपाल संघ अध्यक्ष रूपेश यादव को रंगे हाथों घूस लेते हुए टीम पकड़ कर अकबरपुर थाने ले आई है। 


बताया जा रहा है कि बैनामे की जमीन पर मकान बनवा रहे मकान मालिक को लेखपाल द्वारा धमकाकर अवैध वसूली की जा रही थी। लखनऊ से अम्बेडकरनगर पंहुची एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को अकबरपुर तहसील के सोनगांव में तैनात लेखपाल रूपेश यादव को सोनगांव के पास एक व्यक्ति से बैनामे की जमीन को खारिज दाखिल करने के नाम पर 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। 


बताया जाता है कि ग्राम समाज की जमीन का हवाला देकर लेखपाल जमीन मालिक से 40 हजार रुपये मांग रहा था। सोमवार को 20 हजार रुपए लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया। लेखपाल को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने