अंबेडकरनगर। अकबरपुर थाना इलाके की पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ में एक गोकशी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर, 2 चापड़, 3 चाकू व लगभग 20 किलो गोवंश मांस बरामद हुआ।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गोमांस की तस्करी की जा रही है। सूचना पर विहलोलपुर पहुंचकर अभियुक्त द्वारा की जा रही गोकशी को रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त भागने लगा और जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर गोली लगने से वह गिर गया। उसे पुलिस ने विहलोलपुर में राम प्रताप अभिलासी देवी इण्टर कालेज के सामने बाग से गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लिए गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम नूर मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद निवासी अकबरपुर बताया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर, गोवध करने का उपकरण 2 चापड़ व 3 चाकू एवं लगभग 20 किलो गोवंश मांस बरामद किया गया।
बरामद मांस को पुलिस टीम द्वारा पशु चिकित्सक बुलाकर सैम्पलिंग कराकर मौके पर गड्ढा खोदवाकर नष्ट किया गया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभियुक्तों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।
