खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लहराया परचम

खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लहराया परचम



- सत्यम सिंह (7081932004)


अम्बेडकरनगर।  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को टांडा विकासखंड के भगवती प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में खंड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी टांडा अनुराग सिंह व यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता रहे। 


भगवती प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में कबड्डी व कई तरह की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया गया।



 


जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अनिरुद्ध बहादुर ने प्रथम, विवेक मौर्या ने द्वितीय व निखिल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रीमा वर्मा, अर्पिता व रोमी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी (बालिका) प्रतियोगिता में आदर्श कन्या पीजी कॉलेज ने बाजी मारी। 


सीनियर बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में राम विशाल प्रजापति को प्रथम, पवन प्रजापति को द्वितीय व दीपक को तृतीय स्थान मिला। वहीं, जूनियर बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में सुमित मौर्य पहले , रितिक रोशन दूसरे व सुरजीत तीसरे पायदान पर रहे। 



सीनियर बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में शहबुद्धीन बेग ने प्रथम, शिव भवन ने द्वितीय व अनुरुद्ध बहादुर ने तृतीय स्थान पर प्रतियोगिता समाप्त की। अंत में, जूनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर में माधुरी, छाया वर्मा और गुंजन यादव क्रमशः पहले, दूसरे व तृतीय स्थान पर रहीं।   


कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार प्रजापति, सूर्यनाथ, अमरजीत, पन्तलाल, संजय वर्मा व अभय का सराहनीय योगदान रहा। 


Post a Comment

और नया पुराने