अम्बेडकरनगर। बेवाना के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार वकील की मौत हो गयी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वकील की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
बेवाना थाना इलाके के मीरपुर शेखपुर निवासी 58 वर्षीय पप्पन दुबे शनिवार को किसी काम से बाइक से दोस्तपुर की तरफ जा रहे थे। वह बेवाना थाना इलाके के बेवाना के पास पंहुचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी।
पुलिस ने मृतक वकील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
