खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम



अम्बेडकरनगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में शनिवार को अकबरपुर विकासखंड के सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में खंड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य राम उजागिर वर्मा रहे।


सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, शार्ट पुट व गोला फेंक जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिस्पर्धीयों को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया गया।


कबड्डी जूनियर में रामपुर सकरवारी की टीम ने बाजी मारी, तो कबड्डी सीनियर में पीरपुर डुबरा की टीम ने अपना जलवा बिखेरा। सीनियर वर्ग की 100, 400, 1500 मीटर की दौड़ में क्रमशः शिवम कुमार, भूपेंद्र राव और शुभम यादव विजेता रहे। बालिका जूनियर वर्ग की 100, 200 व 800 मीटर की दौड़ में क्रमशः गायत्री, गायत्री और अर्चना ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में रुकसार विजेता रहीं। शॉर्ट पुट प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग में क्रमशः पिंटू कुमार, अनिरुद्ध और अर्जुन ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।  


कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र मौर्य, रामदास, दिलीप वर्मा, सूर्यनाथ, अमरजीत व संजय का भी सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

और नया पुराने