अम्बेडकरनगर।40 वर्षीय शिक्षामित्र का शव गड्ढे में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव का है।
जानकारी के अनुसार अखिलेश कुमार पांडे निवासी रुकुनपुर थाना मालीपुर जो शिक्षामित्र हैं बीते मंगवार को गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम था वहां लोगों के साथ कुछ खाने पीने का प्रोग्राम था, जब यह देर रात अपने घर नहीं पहुंचे तो घर वालों द्वारा उनकी काफी खोज बीन की गई परंतु कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह एक गड्ढे में शव और बाइक मिला,और शरीर पर काफी चोट के निशान थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।
