विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र की किरन वर्मा पत्नी जितेंद्र वर्मा निवासी कियामपुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। आत्महत्या की सही वजह जानकारी नहीं हो पा रही है। घर में सास, ससुर और बहू के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति नहीं था। 


स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में कोई झगड़ा तो नहीं था, हो सकता है पति से मोबाइल फोन पर कुछ वार्ता हुई हो। किरन का मायका महजी देवारा महाराजगंज थाना क्षेत्र में था। किरन की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। मायके पक्ष के आने के उपरांत दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकल गया।

Post a Comment

और नया पुराने