अम्बेडकरनगर।टांडा हाइवे पर देर रात पुलिस और गो-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक गो-तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार देर रात संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम हाइवे रामपुरकलां मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से बसखारी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया गया तो वह हाइवे पैकोलिया लिंक मार्ग के पास बाइक सहित गिर गया और उसने पुलिस टीम को अपने करीब आता देखकर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई।
इस दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया। जिसे पुलिस टीम ने हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मोहम्मद अहमद पुत्र मो. ईशा निवासी पूरब सकरावल बताया। पुलिस ने तलाशी से उसके पास से एक 32 बोर अवैध पिस्टल व दो जिंदा और दो खोखा कारतूस 32 बोर की बरामद की है।
