अंबेडकरनगर। महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय की स्टाफ पर फिर लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत हो गई है। मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया है।
मंगलवार के दोपहर बाद करीब तीन बजे हीरामणि (45) पत्नी दिलीप निवासी बरियावन को सांस फूलने की दिक्कत पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में मौके पर ईएमओ डॉ सुमित तिवारी मौजूद थे। डॉ सुमित तिवारी की ओर से इलाज शुरू किया गया। बताया गया कि एक इंजेक्शन लगाया गया।
इंजेक्शन लगने के 10 मिनट बाद दूसरा इंजेक्शन लगाया जाने लगा तो परिजनों ने विरोध किया कि अभी एक इंजेक्शन लगा है। आरोप है इस पर डॉक्टर ने आपत्ति दर्ज की और दूसरा इंजेक्शन भी लगा दिया। इस बीच हीरामणि की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन का डबल डोज लगाने से हीरामणि की मौत हुई है। इस पर जमकर हंगामा हुआ।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। देर शाम तक हंगामा होता रहा। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास कर रही थी, लेकिन परिजन तैयार नहीं थे।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि महिला पहले से ही सांस की रोगी रही है। आखिरी समय में जिला अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने उसके इलाज के लिए पूरी कोशिश की। इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि अभी किसी ने शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।
