टीम इंडिया 2013 के बाद से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। भारत के टी20 विश्व कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने आगामी टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी की है। दोनों ने बताया कि कौन सी टीम चैंपियन बन सकती है।
एक इंटरव्यू में गंभीर और युवराज से पूछा गया, ''भारत को टी20 विश्व कप में किस टीम से खतरा होगा?'' इस पर दोनों खिलाड़ियों ने मजेदार जवाब दिए। गंभीर ने अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम लिया। उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान उन परिस्थितियों में बहुत खतरनाक हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पास प्रभावशाली खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड टी20 क्रिकेट उसी तरह खेलते हैं जैसे इसे खेला जाना चाहिए।"
वहीं, युवराज सिंह ने कहा, ''मेरा दृष्टिकोण अलग है। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका को जीतना चाहिए। उन्होंने सफेद गेंद वाला टूर्नामेंट नहीं जीता है। मैंने वनडे विश्व कप में उनकी प्रगति देखी है। पाकिस्तान भी बहुत खतरनाक है।''
युवराज को टोकते हुए गंभीर ने पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग को खराब बताया है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को देखिए, उनकी फील्डिंग शायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे खराब है। मैंने वनडे विश्व कप में यह देखा था। अगर वे वास्तव में टी20 प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं तो उन्हें सचमुच अपनी कमर कसनी होगी। मुझे नहीं लगता कि पिछले पांच या छह वर्षों में भारत जितने फाइनल में पहुंचा है, पाकिस्तान उसके आसपास भी पहुंच पाया है।''
गंभीर और युवराज 2007 में टी20 विश्व कप टीम के सदस्य हैं। युवराज ने उस विश्व कप में शानदार पारियां खेली थीं। इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के भी लगाए थे। वहीं, गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली थी।
