बसपा से निकले कलाम शाह ने सपा को समर्थन देने का किया ऐलान

बसपा से निकले कलाम शाह ने सपा को समर्थन देने का किया ऐलान



अम्बेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी से टिकट कटने से नाराज़ चल रहे कलाम शाह ने गत दिनों बसपा से किनारा करने का ऐलान किया था और अब अपने समर्थकों के साथ बैठक कर सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का बड़ा ऐलान कर दिया है । जिससे अब बसपा की मुश्किलें और बढ़ गई है। 


मो. कलाम शाह ने गुरुवार रात्रि में अपने आवास पर समर्थकों व शुभचिंतकों की बैठक बुलाई थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के पक्ष में मतदान कराया जाए।


कलाम शाह  ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन संविधान बचाने की मुहिम में जुटा हुआ है इसलिए गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा को सपोर्ट करने का फैसला लिया गया है। कहा जा रहा है कि कलाम शाह के इस एलान से उनके समर्थकों का रुझान सपा की तरफ झुक गया है।


उधर राजनीति के जानकार कहते हैं कि कलाम शाह के इस ऐलान से यदि उनके समर्थक प्रभावित व प्रेरित होंगे तो जाहिर है कि उनकी रुझान का लाभ सपा को ही मिलेगा। 


जानकारों के अनुसार कलाम शाह के साथ आवश्यक जन समर्थन नहीं है। इनकी राजनीतिक परिपक्वता नहीं होने से इनके साथ समर्थक भी कमतर ही हैं।


इनको शुद्ध रूप से व्यवसाई माना जाता है। जिले में कलाम शाह को राजनीतिक व्यक्ति के रूप में कोई भी नहीं मानता।



बहरहाल बसपा प्रत्याशी के रूप में पूरे जनपद में बहुचर्चित हुए मो. कलाम शाह ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन का एलान कर दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने