कैसरगंज सीट पर टिकट कटने के बाद अपने बेटे के पक्ष में जनसभा करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि न तो मैं बूढ़ा हुआ हूं और न ही रिटायर्ड।
महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में आरोपी कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अभी मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं, अब मैं छुट्टा सांड़ हो गया हूं। अब किसी से भी भिड़ सकता हूं। अपनी भाषा में अवधी का टच देते हुए उन्होंने कहा 'का करिहैं, लड़े जीत ना पइहैं'। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आपके लिए लड़ाई लड़ूंगा।
परसपुर कस्बे में आयोजित सभा में सांसद ने कहा 33 साल की उम्र में मैं सांसद बना था, संयोग देखिए मेरे बेटे करण भूषण भी 33 की उम्र में सांसद बन रहे हैं। कैसरगंज की कमान अब युवा के हाथ में जा रही है। कहा हमें पता है कि कहां सड़क, पुल और आवास की जरूरत है। करनैलगंज के घंटाघर के पास लगने वाला जाम को भी जानता हूं। बहुत पहले देवीपाटन के लिए नारा दिया था स्वस्थ मंडल, साक्षर मंडल और हरित मंडल। उसी पर कार्य किया जा रहा है। बलरामपुर विधायक पलटू राम, अजय सिंह, रामकुमार सोनी, रामसुंदर पांडेय, नीरज मौर्य आदि मौजूद रहे।
सांसद ने सभा में करनैलगंज विधायक अजय सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस चुनाव का खर्चा विधायक जी देंगे। इस पर लोगों की भीड़ ने तालियां बजाईं और ठहाके लगाए।
