यूपी के सांसदों को NDA सरकार में मिला कौन सा मंत्रालय? आ गई पूरी लिस्ट, देखें यहां

यूपी के सांसदों को NDA सरकार में मिला कौन सा मंत्रालय? आ गई पूरी लिस्ट, देखें यहां



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को शपथ ले ली है. उनके साथ उनकी कैबिनेट ने भी शपथ ले ली है. भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सरकार की कैबिनेट में हर बार की तरह इस बार भी यूपी के सांसदों को सबसे अधिक जगह मिली है. पीएम मोदी भी वाराणसी की सीट से चुनाव जीते हैं. यूपी से 10 सांसद उनकी कैबिनेट में शामिल किए गए हैं. पीएम मोदी की कैबिनेट में जिन सांसदों को कैबिनेट में जगह मिली है उसमें राजनाथ सिंह, हरदीप सिंह पुरी (राज्यसभा सांसद), जयंत चौधरी (राज्यसभा सांसद), अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा (राज्यसभा सांसद), जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, एसपी सिंह बघेल, कीर्तिवर्धन सिंह और कमलेश पासवान के नाम शामिल हैं.


इनमें अपना दल सोनेलाल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को छोड़कर बाकी के सभी सांसद बीजेपी के हैं. मोदी कैबिनेट में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखकर ही मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. अब आइए जानते हैं कि किस नेता को कौन सा मंत्रालय मिला है. 


राजनाथ सिंह- रक्षामंत्री


हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री


जयंत चौधरी- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री


पंकज चौधरी- वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री


बीएल वर्मा- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री


कमलेश पासवान- ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री


एसपी सिंह बघेल- मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री


जितिन प्रसाद- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री


कीर्तिवर्धन सिंह- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री और विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री


अनुप्रिया पटेल- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री


Post a Comment

और नया पुराने