पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा झटका! पति-पत्नी दोनों नहीं उठा सकेंगे लाभ, वसूली की तैयारी

पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा झटका! पति-पत्नी दोनों नहीं उठा सकेंगे लाभ, वसूली की तैयारी




अंबेडकरनगर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा गलत तरीके से उठा रहे हजारों किसानों की पोल खुल गई है! जिले में 11,000 से ज्यादा ऐसे दंपती मिले हैं, जो दोनों पति-पत्नी इस योजना का लाभ ले रहे थे, जबकि नियमों के मुताबिक सिर्फ एक ही व्यक्ति को इसका हक है। अब प्रशासन ने इनसे पूरी रकम वसूलने की तैयारी कर ली है।


योजना के तहत जिले में करीब 3.90 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। लाभ लेने के लिए खेत के अभिलेख और जनसेवा केंद्र से आवेदन किया जाता है। लेकिन फैमिली आईडी से जब इनका सत्यापन हुआ, तो बड़ा खुलासा हो गया! अब तक 11 हजार से ज्यादा ऐसे दंपती पकड़े गए हैं, जिन्होंने गलत तरीके से योजना की रकम हथिया रखी थी।


कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. अश्विनी सिंह ने बताया कि विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है। सभी अपात्र लाभार्थियों की लिस्ट बनाई जा रही है, सत्यापन पूरा होते ही इनसे वसूली की जाएगी। अगर किसी ने गलती से योजना का लाभ लिया है, तो खुद से पैसे वापस कर दें, वरना कार्रवाई तय है!


पति-पत्नी दोनों ने अलग-अलग आवेदन कर निधि ली। बैंक खातों में सीधे योजना की रकम जमा हो रही थी, किसी को भनक तक नहीं लगी! फैमिली आईडी सत्यापन से गड़बड़ी पकड़ में आई। अब पैसा वापस करने का फरमान जारी!


जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है, उन्हें सरकार एक भी रुपया नहीं छोड़ने वाली। गलत तरीके से लाभ लेने वालों से राशि वसूल कर, कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसलिए अगर आपने भी इस योजना में कोई गलत जानकारी दी है, तो तुरंत पैसे वापस कर दें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं!

Post a Comment

और नया पुराने