अंबेडकरनगर | जिले के टांडा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला और उसके पोते पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने हमलावर की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 मार्च 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे प्रार्थी शिवेंद्र पुत्र शौकीलाल अपने घर पर था, तभी गांव का चंदन पुत्र दूधनाथ शराब के नशे में वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब शिवेंद्र ने इसका विरोध किया तो चंदन ने अचानक मारपीट शुरू कर दी।
जब शिवेंद्र की दादी गंगादेई (पत्नी दयाराम) अपने पोते को बचाने आईं, तो हमलावर ने उन पर हंसिए से हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग महिला के दाहिने हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के दौरान जब गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तो हमलावर गुस्से में ईंट-पत्थर फेंकते हुए भाग गया। भागते समय उसने पीड़ित परिवार को दोबारा लौटकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चंदन की तलाश शुरू कर दी है।
