अंबेडकरनगर। आगामी शनिवार आठ मार्च को जनपद न्यायालय परिसर, पारिवारिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, तहसीलों, उपभोक्ता फोरम और अन्य विभागों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सोमवार को एडीआर भवन, जनपद न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) एवं नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत मोहन कुमार ने की। इस दौरान अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान मोहन कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों से संबंधित प्री-लिटिगेशन वादों एवं अन्य मामलों को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारण सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों से सक्रिय सहयोग की अपील की गई, ताकि अधिक से अधिक वादकारी लाभान्वित हो सकें।
सभी अधिकारियों ने निर्देशों के अनुसार कार्य करने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बैठक में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अब्दुल कैयूम, सदस्य अनामिका एवं सुरेंद्र मिश्र, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण राजेश कुमार तिवारी (डिप्टी चीफ), असिस्टेंट शरद पांडेय एवं सुश्री बुतूल जेहरा मौजूद रहे।
इसके अलावा, जिला कृषि विभाग, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, गन्ना विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, आबकारी विभाग, श्रम विभाग और वन विभाग के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
