जाने किसने कहा - BJP ने प्रदेश को 18 साल अंधेरे में धकेला

जाने किसने कहा - BJP ने प्रदेश को 18 साल अंधेरे में धकेला

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा के पातालेश्वर स्थित भगवान शिव के मंदिर में माथा टेकाण् इस दौरान काशी से आए आचार्य विद्वानों ने उन्हें विधि विधान से रुद्राभिषेक करवायाण् मंदिर से पूजा. अर्चना कर कमलनाथ मीडिया ये रुबरू हुएण् उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने भगवान से क्या मांगाए जिसपर उन्होंने कहा छिंदवाड़ा  की जनता की खुशहाली और उनके उज्जवल भविष्य की काम
ना कीण् 

जनता को गुमराह किया गया

इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधाण् बीजेपी द्वारा आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के एक किसान की मौत और 15 किसानों के गुम होने पर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि प्रशासनिक ठेकेदारों ने ये आयोजन कियाए जिसमें जनता को गुमराह किया गया और उनका ध्यान भटकाने के लिए इतना दिखावा कियाण्

प्रदेश को अंधेरे की तरफ धकेला

कमलनाथ ने आगे कहा कि बीजेपी ने 18 साल तक प्रदेश को अंधेरे की तरफ धकेला हैए आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान हैए किसान दुखी हैए नौजवान बेरोजगार हैए छोटा व्यापारी तरस रहा हैए ये प्रदेश का हाल हैण् बढ़ती महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले की कीमतों से अगर तुलना की जाए तो वेट कम करने के बाद भी हर सामान की कीमत ज्यादा हैण् किसानों को मक्का के उचित दाम ना मिलने को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में लोगों की भीड़ बता रही थी कि वे सरकार की नीतियों से परेशान हैंण् 

दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे सांसद नकुलनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर 17 नवंबर को दिल्ली लौटेंगेण् इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद नकुलनाथ ने राजीव भवन में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और इंदिरा तिराहा पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

Post a Comment

और नया पुराने