पूर्वांचल का ऐतिहासिक मठ गोविंद साहब मेला की सड़क बदहाल प्रशासन बना मूकदर्शक

पूर्वांचल का ऐतिहासिक मठ गोविंद साहब मेला की सड़क बदहाल प्रशासन बना मूकदर्शक

 आखिर कागजों में गड्ढा मुक्त सड़कें सिमट कर रह गया 


अंबेडकरनगर। 
पूर्वांचल के ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले में इस बार भी तैयारियां पूरी तरह मुकम्मल नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।हालांकि जिला पंचायत क्षेत्र के मार्ग अमडी से गोविंद साहब मार्गए अमोला से गोविंद साहब मार्गए तिघरा गेट से गोविंद साहबए तेजापुर से गोविंद साहबए पिंडोरिया से गोविंद साहब मार्ग की स्थिति दयनीय है।

प्रशासन द्वारा इस सड़क की मरम्मत भी नहीं हुई ए लेकिन मठ क्षेत्र में अभी मार्गों की मरम्मत नहीं की जा सकी। जबकि गोविंद साहब मेले के शुरू होने के कुछ ही दिन बचे हुए हैं आखिर प्रशासन कब इन सड़कों की तरफ निगाह फेरेरा जिससे मेलार्थियों को आने.जाने में समस्याओं का सामना ना करना पड़े।जिसे मरम्मत कराए जाने की मांग दशकों से की जा रही हैएलेकिन मरम्मत के नाम अधिकारियों द्वारा केवल आवश्वासन ही दिया जाता रहा।

Post a Comment

और नया पुराने