नई दिल्ली। बॉलीवुड के लव बर्ड्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं! पिछले कुछ हफ्तों से उनकी शादी और रोका को लेकर काफी बातें चल रही हैं। हालांकि अधिकारिक रूप से दोनों की ओर से अभी शादी के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी अफवाहों के बीच विक्की और कैटरीना के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी।
दोनों के बीच गरमागरम नोकझोंक हुई थी
बता दें कुछ महीने पहले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के एक सीक्रेट रोका समारोह के बारे में बताया गया था। हालाँकि रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी निकली लेकिन कहा जाता है कि अफवाहों के कारण दोनों के बीच गरमागरम नोकझोंक हुई थी। अब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुडलाइफ ने खुलासा किया कि दोनों कलाकार अपनी सगाई समारोह की अफवाहों से बहुत परेशान थे और बार.बार उनका ध्यान उन्हीं बातों पर जा रहा था।
इस बात को लेकर असमंजस में थे दोनों
सूत्र ने यह भी कहा कि कैटरीना और विक्की इस बात को लेकर असमंजस में थे कि ये न्यूज मीडिया तक कैसे पहुंच गई। चर्चा इस बात को लेकर थी कि खबर फैलाने के लिए किसकी टीम जवाबदेह हैए क्योंकि दोनों की इच्छा थी कि उनकी फिल्में प्राथमिकता हों न कि उनकी पर्सनल जिंदगी ।
बता दें इस अफवाह के समय अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी एक साक्षात्कार के दौरान अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। जब हर्षवर्धन से इस बॉलीवुड अफवाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि विक्की और कैटरीना एक साथ हैं और उन्होंने कहा था कि वे अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपेन हैं।
