अम्बेडकरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के पार्ट टाइम डाटा एंट्री ऑपरेटर अरशद नेहाल को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। भविष्य में उसे किसी तरह का भुगतान करने पर रोक लगा दिया है। सीएमओ का आदेश का तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।स्वास्थ्य विभाग का ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ही ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई का इंचार्ज होता है। उनसे बीते बुधवार को दुर्व्यहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में अरशद नेहाल टाइम नेहाल ने किया। उनकी कारगुजारी को शर्मनाक बताते हुए संस्था का माहौल और छवि धूमिल करने की रिपोर्ट सीएमओ को भेजा।
रिपोर्ट उसकी बड़ी बहन यासीन नेहाल जो कि डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है की ओर से अपने भाई के कारगुजारी का समर्थन करना गरिमा के विरुद्ध बताया है। इस पर सीएमओ ने पार्ट टाइम डाटा एंट्री ऑपरेटर को कार्यमुक्त कर हर तरह के भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ ही ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि भविष्य में इस तरह की किसी घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए।
