मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने दिया धरना

मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने दिया धरना


अंबेडकरनगर।
अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत परिसर में गुरुवार को कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि संगठन कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकिन काफी दिनों से आवाज उठा रहा हैए लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष बालमुकुंद अग्रहरि व जिला उपाध्यक्ष राजन चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को संविदा कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना दिया। 

वक्ताओं ने कहा कि संविदा कर्मचारी लंबे समय से मानदेय में बढ़ोत्तरी किए जानेए स्वास्थ्य बीमा कार्ड दिए जानेए नियमितीकरण किए जानेए ठेकेदारी प्रथा खत्म किए जाने व यात्रा भत्ता दिए जाने की मांग कर रहे हैं।विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों को उनका हक व अधिकार नहीं मिल पा रहा है। वक्ताओं ने सरकार से अविलंब अपनी मांगें पूरा करने की मांग की। कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होंगीए तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बाद में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा। मौके पर संविदा कर्मचारी राघवेंद्र प्रतापए बद्री विशालए बृजेशए अंगद पाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने