मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार योजना को आगे मार्च 2022 तक बढ़ा सकती है जिसमे नागरिकों को मार्च 2022 तक फ्री राशन मिलने की उम्मीद है। यह योजना नागरिकों के लिए कोरोना काल के समय से शुरू की गयी है जिससे नागरिकों को अपना पेट पालने के लिए किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रधानमंत्री जी द्वारा यह योजना नवंबर 2021 तक चलायी जानी है परन्तु यूपी में इस योजना को अगले साल मार्च के महीने तक बढ़ाने की संभावना है। पहले इस योजना का लाभ दिवाली तक देने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब सरकार ने यूपी राज्य के नागरिकों को इस योजना का लाभ मार्च 2022 तक देने का फैसला किया है। अब सरकार द्वारा हर महीने अनाज के साथ साथ मुफ्त में दाल तेल और नमक भी राज्य के नागरिकों को प्रदान किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी ने इस योजना की तारीफ़ करते हुए यह सुझाव भी दिया गया की कोरोना के चलते इस योजना को मार्च 2022 तक जारी रखना चाहिए। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री जी द्वारा फीडबैक पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है लेकिन इसके बाद अपनी टीम के साथ इस पर डिसकस करते हुए प्रपोजल तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
ब तक केंद्र सरकार की इस योजना में नागरिकों को 3 किलों गेहू और 2 किलों चावल बाँटे जाते थे ए लेकिन न्च् सरकार इसमें खाद्य सामग्री जैसेरू 1 किलों दालए 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट जोड़ने की योजना बना रही है।
