सलीम खान की बहू बनने जा रही हैं शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी

सलीम खान की बहू बनने जा रही हैं शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी

नई दिल्ली। यूं तो सोनाक्षी सिन्हा की शादी या रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई खास खबरें नहीं आई हैं लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बेटी जल्द ही सोहेल खान  के साले बंटी सचदेवा से शादी रचाने जा रही हैं मालूम हो कि सलमान खान ने ही सोनाक्षी का डेब्यू कराया था और यहीं से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली

बचपन में हो गया था सच्चा प्यार

बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि जब वह स्कूल में थींए उन्हें तभी सच्चा प्यार हो गया था लेकिनए उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी करते ही उस लड़के को ओके बाय कह दिया उन्होंने बताया कि उनका पहला प्यार काफी गंभीर थाए जो तकरीबन 5 साल से ज्यादा समय तक चला था हालांकि उन्होंने इस लड़के का नाम रिवील नहीं किया माना जा रहा है कि उनका इशारा बंटी सचदेवा की तरफ है

बंटी संग रिलेशनशिप में हैं सोनाक्षी

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और बंटी को कई पार्टियों में साथ देखा जा चुका हैण् सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बंटी सेल्फमेड मैन हैं और वो अभी अपने बैचलरहुड को एन्जॉय करना चाहते हैं इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा  ने अपने पहले सीरियस रिलेशनसिप के बारे में भी बतायाण् उन्होंने कहा श्मुझे लगता है कि उस समय मैं 21 या 22 साल का रही होंगी जब मैं पहले सीरियस रिलेशनशिप में आई थी

फैंस को सोनाक्षी के बयान का इंतजार

उन्होंने कहाए श्मेरा ये रिलेशनशिप तकरीबन पांच साल से ज्यादा समय तक चला था जहां तक उनके बंटी सचदेवा से शादी की बात है तो दबंग और श्राउडी राठौर जैसी बेहतरीन फिल्मों से नाम कमाने वाली सोनाक्षी जल्द ही इंडस्ट्री के भाईजान की रिश्तेदार बन सकती हैं हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान खान परिवार या सिन्हा परिवार की तरफ से नहीं आया है

Post a Comment

और नया पुराने