अंबेडकरनगर। जनपद में स्वीप योजना अंतर्गत सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सुमित्रा देवी के निर्देशन में आस.पास के गांव में जा जा कर टोली के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया।
इसके साथ ही साथ मतदाता जागरूकता पर रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय और तृतीय का भी निर्णय किया गया इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिका वर्ग एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
