कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया

कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया


अंबेडकरनगर।
 जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व संग्रहए भू राजस्वए वाणिज्य करए स्टांप देयए व्यापार कर बैंक देयए रॉयल्टीए आबकारीए परिवहनए विद्युत देय आदि की समीक्षा में सभी की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को हिदायत दी गई कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जाय। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारीध् तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि वसूली में और तेजी लाया जाए।  जिलाधिकारी ने आरसी की वसूली की प्रगति की समीक्षा समस्त तहसीलदारों से कीए जिसमें आरसी वसूली में कमी दिखाई दी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वसूली में तेजी लाया जाए। अकबरपुर में सबसे कम वसूली होने के कारण तहसीलदार अकबरपुर को जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि वसूली में तेजी लाते हुए वसूली को बढ़ाया जाए। अन्यथा की दशा में संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही तय किया जाएगा। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 5 वर्ष के पुराने लंबित मुकदमे को प्रत्येक माह कुछ न कुछ अवश्य सुनवाई की जाय।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आईण् जीण् आरण् एसण् पर डिफाल्टरध्लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। 

दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजियाए अतिरिक्त उप जिलाधिकारी एसुनीलए रोशनी यादवए समस्त उप जिलाधिकारीध्समस्त तहसीलदारएजिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदीए संबंधित विभाग के अधिकारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारीध् कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें ।

Post a Comment

और नया पुराने