हादसे को निमंत्रण दे रहे झुके हुए बिजली पोल, उच्चधिकारी कर रहे हैं अनदेखी

हादसे को निमंत्रण दे रहे झुके हुए बिजली पोल, उच्चधिकारी कर रहे हैं अनदेखी


अंबेडकरनगर।
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते शहर में कई विद्युत पोल बड़े हादसों का संकेत दे रहे है। इन पोलों की देखरेख के अभाव में जर्जर विद्युत पोल हादसे को निमंत्रण दे रहे है। इन पोलों को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हुएए बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पोलो की जानकारी तक उपलब्ध नहीं है। 

जनपद मुख्यालय के शाहजहांपुर स्टेशन रोड अकबरपुर अंबेडकरनगर मठिया माई के मंदिर के पास झुका हुआ पोल किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है।आसपास के घरों को भी चपेट में ले सकता है। जब इस पोल को लगाया था तब यह सड़क के एक तरफ खड़ा था मगर अब तो यह झुककर आधी सड़क तक गया है। खंभा झुकने से विद्युत तार भी ढीले पड़ गए। जिससे इस मार्ग से बड़ा वाहन नहीं गुजर सकता। कई बार बड़े वाहनों को आगे जाने के लिए दूसरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। 

व्यापारियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को पोल ठीक करने की शिकायत कर चुके है। शिकायत के बावजूद भी कई महीनों से संबंधित अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे। नगरवासियों ने जर्जर विद्युत पोलो को अतिशीघ्र बदलवाए जाने की मांग कर चुके है। जर्जर विद्युत पोल से कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है जिसको लेकर आसपास के लोगों में काफी आक्रोश भी है।

Post a Comment

और नया पुराने