अमन हॉस्पिटल के बाद अब अकबरपुर के एक और बहुचर्चित हॉस्पिटल पर लटकी कार्रवाई की तलवार

अमन हॉस्पिटल के बाद अब अकबरपुर के एक और बहुचर्चित हॉस्पिटल पर लटकी कार्रवाई की तलवार


अम्बेडकरनगर।
धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों की मनमानी का आलम थम नहीं रहा है। बीते दिनों बच्चेदानी के ऑपरेशन में लापरवाही से एक महिला की मौत के मामले में अमन हॉस्पिटल जलालपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और अस्पताल को सील कर दिया गया था। वहीं अब एक प्रसूता की मौत के मामले में दूसरे अस्पताल पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही  जिस अस्पताल पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है वह जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर के बसखारी रोड पर संचालित है।

बसखारी रोड का अस्पताल के जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात महिला चिकित्सक का है। बताया जाता है कि संविदा की महिला चिकित्सक निजी तौर पर अस्पताल का संचालन करती है। इस चिकित्सक पर आरोप है कि प्रसूता की मौत लापरवाही से तब हो गई जब सीजर के लिए करीब 40 हजार रुपए की वसूली की गई थी। 

आरोप यह भी है कि महिला की जहां मौत के बाद अस्पताल प्रशासन मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए अतिरिक्त धन की मांग की जा रही है। 15 हजार रुपए दे पाने में असमर्थ महिला के परिजनों को मृत्यु का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। महिला के पुत्र ने सीएमओ से शिकायत की थी। शिकायत के बाद सीएमओ ने जांच कराई। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इससे बसखारी रोड के हॉस्पिटल पर कार्रवाई होना सुनिश्चित माना जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने