एक सप्ताह के अन्दर विचार नहीं किया जायेगा तो अनशन होगाः आशीष यादव

एक सप्ताह के अन्दर विचार नहीं किया जायेगा तो अनशन होगाः आशीष यादव

 राज कालेज में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर प्राचार्य से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमण्डल


जौनपुर।
नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता आशीष यादव सोनू के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को कालेज के प्राचार्य डाण् शम्भू राम से मिला। इस दौरान छात्रों ने एक स्वर में कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्य कालेजों की तरह राज कालेज में भी छात्रसंघ चुनाव होना चाहिये। पिछले कई वर्षों से केवल आश्वासन देकर छात्रसंघ चुनाव टाल दिया जाता है जबकि छात्रसंघ चुनाव भविष्य के राजनीति की पाठशाला मानी जाती है। 

इस मौके पर नेतृत्वकर्ता श्री यादव ने अपनी मांगों का पत्रक प्राचार्य को सौंपते हुये छात्रसंघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग किया। साथ ही चेतावनी भी दिया कि यदि एक सप्ताह के अन्दर उनकी मांगों पर विचार नहीं गया तो कालेज परिसर में अनशन किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमण्डल में आशीष यादव सोनू के अलावा निखिल राय मोनूए नीरज यादवए प्रकाश सेठए विनय श्रीवास्तवए अमित यादवए विराट यादवए अखिलेश मौर्य सहित तमाम छात्र शामिल रहे।

Post a Comment

और नया पुराने