फिल्ममेकर बी सुभाष पत्नी के इलाज के लिए मांगी लोगों से मदद

फिल्ममेकर बी सुभाष पत्नी के इलाज के लिए मांगी लोगों से मदद


नई दिल्ली।
मिथुन चक्रवर्ती को डिस्को डांसर बनाने वाले फिल्ममेकर बी सुभाष सुभाष बब्बर इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैंए जिसके चलते पत्नी तिलोत्तमा बब्बर के इलाज की रकम जुटाने के लिए उन्होंने क्राउड फंडिंग का सहारा लिया है और लोगों से मदद की गुहार लगायी है। 

तिलोत्तमा मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। क्राउड फंडिंग वेबसाइट कीटोपर उनकी बेटी श्वेता बी सुभाष ने जानकारी उपलब्ध करवायी हैए जिसके अनुसारए तिलोत्तमा  के इलाज के लिए भर्ती हैं। इसमें कहा गया है कि परिवार ने जो सम्भव हुआ कियाए मगर अभी मेडिकल खर्चों के भुगतान के लिए 30 लाख रुपये की और जरूरत है। राशि बहुत बड़ी हैए इसलिए आपसे गुजारिश करती हूं कि मदद कीजिए। हर योगदान अहम है। खबर लिखे जाने तक 15,500 रुपये जुटाये जा चुके थे।

अभिनेत्री सेलिना जेटली ने ट्विटर पर इस पोस्ट को एम्पीफाई किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि डिस्को डांसर फिल्ममेकर बी सुभाष की पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं और परिवार ने फंड्स की अपील की है। बी सुभाष की डिस्को डांसर अस्सी के दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल है।

Post a Comment

और नया पुराने