बलिया। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई हैण् सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नेता व भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को लेकर विवादित बयान दिया हैण् ओमप्रकाश राजभर ने निरहुआ को नचनिया बजनिया कहा हैण्
समाजवादी पार्टी के पूर्व डस्ब् को बताया रिजेक्टेड नट.बोल्ट
ओमप्रकाश राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने सपा के एमएलसियों के भाजपा में शामिल होने को लेकर भी भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पास नेता और कार्यकर्ता नहीं हैण् इस नाते दूसरी पार्टियों के रिजेक्टेड नट.बोल्ट को इकट्ठा कर रहे हैंण् जिसे ज्यों कसेंगे बोल्ट फेंक देगा।
निरहुआ के एक वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अभी बीजेपी के साथ रहने वाले एक नेता ने भगवान राम के बार में कहा कि भगवान राम दशरथ के पुत्र ही नहीं हैंण् इस पर तो देश में बवाल हो जाना चाहिएण् उसे पार्टी से निकाल देना चाहिएण् उससे गठबंधन तोड़ लेना चाहिएण् ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि क्या बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई कीघ् और जहां तक निरहुआ का सवाल है तो वो नचनिया.बजनिया हैंण्
