जौनपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकार उत्पीड़नए भ्रष्टाचारए जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारणए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटालाए सिरकोनी बाजार ;इजरीद्ध की भीषण डकैती काण्ड सहित अन्य मांगों को लेकर सत्याग्रह आन्दोलनकारी यशवंत गुप्ता ने मंगलवार को शतक पूरा कर लिया। उनके सत्याग्रही आंदोलन का आज 100वां दिन रहा जिस पर तमाम लोगों ने उनका उत्साह भी बढ़ाया।
इस दौरान एक भेंट के दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि वह उपरोक्त मांगों को लेकर पिछले 100 दिन से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 9 नवम्बर को उन्होंने जिलाधिकारी मनीष वर्मा को पत्र सौंपा जिस पर 12 नवम्बर को नवागत अपर जिलाधिकारी भू.राजस्व रजनीश राय ने उन्हें लिखित रूप से सत्याग्रह आन्दोलन को रोकने की बात कही।
इस पर श्री गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा 15 दिन के अन्दर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिये जाने पर उनका सत्याग्रह आंदोलन तो जारी है लेकिन वह अनशन पर नहीं बैठते हैं। उन्होंने कहा कि उनका सहयोगात्मक एकल सत्याग्रह आन्दोलन जारी है जो मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा।
