अंबेडकरनगर। प्रबोधिनी एकादशी के मौके पर सोमवार को पवित्र श्रवणधाम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा। सप्तकोसी परिक्रमा के लिए भोर से ही श्रद्धालु पहुंच कर संगम तट पर स्नान करेंगे। इसके बाद मातृ.पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार का पूजन.अर्चन कर सप्तकोसी परिक्रमा की शुरुआत करेंगे। श्रद्धालुओं की आस्था व आमद को देखते हुए प्रशासन ने रविवार को संगम तट की सफाई कराने का काम पूरा कर दिया। वहीं परिक्रमा मार्ग जिन स्थानों पर खराब थाए उसे पिछले दो दिन से दुरुस्त कराने का काम जारी है। रविवार देर रात तक टीम सड़कों की मरम्मत में जुटी दिखी। प्रशासन का दावा है कि परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध रहेंगे।
15 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी पर्व है। इस दिन परंपरा के अनुसार इस बार भी सप्तकोसी परिक्रमा का आयोजन होगा। श्रद्धालु भोर से ही श्रवण क्षेत्र धाम पहुंचकर स्नान.पूजन करेंगे। इसके बाद अपनी सप्तकोसी परिक्रमा की शुरुआत करेंगे। परिक्रमा श्रवणक्षेत्र से शुरू होकर अन्नावांए शिवबाबाए अकबरपुरए शहजादपुर होते हुए पहितीपुर बाजार होकर श्रवणक्षेत्र पहुंचेगी।
श्रवणक्षेत्र धाम पर फैली अव्यवस्था की खबर को मीडिया ने गत दिवस प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन भी सक्रिय नजर आया। परिक्रमा शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को टीम श्रवणक्षेत्र धाम पहुंची तो यहां का नजारा बदला दिखा। मड़हा बिसुही के संगम तट पर फैली गंदगी साफ कर दी गई थी। मंदिर परिसर के आसपास भी सफाई की गई थी। इसके अलावा बदहाल हो चुके परिक्रमा मार्ग की मरम्मत होती दिखी।श्रवणक्षेत्र के पास बिसुही नदी पर बने पुल पर अन्नावा की तरफ आने वाली सड़क बदहाल हो चुकी थी। रविवार को यहां लोक निर्माण विभाग की टीम सड़क को दुरुस्त करती दिखी।
अवर अभियंता मीरा मौर्या व विवेक वर्मा ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर सड़क की मरम्मत की जा रही है। पिछले दो दिनों से टीम परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करने में जुटी है। लगभग कार्य पूरा हो चुका है। उधरए एसडीएम सदर पवन जायसवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के हितों को देखते हुए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी गई हैं। घाट की सफाई के साथ ही सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है। पुजारी बच्ची दास ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए जरूरी प्रबंध किए गए हैं। ग्राम प्रधान शकुंतला देवी ने बताया कि श्रद्धालुओं के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। पंचायत स्तर से जो भी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो सकती हैंए उसे कराई जा रही हैं।
