सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन की गई प्रदूषण जाँच केन्द्रों की चेकिंग

सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन की गई प्रदूषण जाँच केन्द्रों की चेकिंग


प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को दिया गया प्रमाण-पत्र

अम्बेडकरनगर। जिले में परिवहन महकमे द्वारा चलाया जा रहा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम (6 दिसम्बर 2021 से 12 दिसम्बर 2021) के छठे दिन शनिवार 11 दिसम्बर 2021 को प्रदूषण जाँच केन्द्रों की चेकिंग की गई। इसके साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसर/हूटर/प्रेशर हार्न की जाँच भी की गई। 

इस बावत जानकारी देते हुए संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विपिन कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा-6 से 8), माध्यमिक स्तर (कक्षा-9 से 12) तथा उच्च शिक्षा के स्कूलों/कालेजों में अध्ययनरत छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु ब्लाक स्तर, जनपद स्तर एवं उच्च शिक्षा स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ़िवद्यार्थियों को परिवहन विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि पुरस्कार की धनराशि उनके खाते में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। 

सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र सिंह रहे। समस्त कार्यक्रम ए.आर.टी.ओ. बी.डी. मिश्र के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर यात्रीकर/मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विपिन कुमार, अखिलेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह (प्रवक्ता रमाबाई राजकीय महिला पीजी कॉलेज), श्रीमती सुमित्रा देवी (प्रधानाचार्य सावित्री बाई फूले जी.जी.आई.सी. कुर्की बाजार), श्रीमती प्रियंका तिवारी, विभा सिंह, नन्दलाल यादव व अन्य अध्यापकगणों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र, छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन किए जाने विषयक शपथ भी दिलाई गई।  

Post a Comment

और नया पुराने