अंबेडकरनगर ( रेनबोन्यूज समाचार सेवा ) । धान खरीद समाप्त होने को लगभग एक माह पूरा होने को है, लेकिन अभी तक 36 क्रय केंद्रों की ओर से कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) शाहगंज डिपो तक नहीं पहुंचाया जा सका है। खाद्य एवं विपणन कार्यालय की ओर से कई बार निर्देशित किए जाने के बाद भी अब तक सीएमआर डिपो तक नहीं पहुंचाया गया। ऐसे में अब निर्देशित करते हुए कहा गया कि एक सप्ताह में यदि सीएमआर शाहगंज डिपो तक नहीं भेजा गया, तो संबंधित क्रय केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा। इस बीच एक अप्रैल से जिले के 48 क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद का कार्य प्रारंभ होगा। इस संबंध में जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। निर्देशित किया गया है कि गेहूं की बिक्री करने में किसानों को किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।शाहगंज डिपो में सीएमआर न जमा करने वाले वाले 36 क्रय केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। बीती 9 मार्च को धान खरीद का कार्य समाप्त हुआ था। इससे पहले ही सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे सीएमआर शाहगंज डिपो पर पहुंचा दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस संबंध में समय-समय पर होने वाली बैठक में भी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया, लेकिन इसके बाद भी क्रय केंद्र प्रभारियों की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई गई। शाहगंज डिपो तक सीएमआर को पहुंचाने को लेकर जिम्मेदार कितना गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धान खरीद का कार्य संपन्न हुए लगभग एक माह पूरा होने को है, लेकिन अब तक 36 क्रय केंद्र प्रभारियों की ओर से शत-प्रतिशत सीएमआर शाहगंज डिपो तक पहुंचाया जा सका है। खाद्य एवं विपणन कार्यालय के अनुसार पीसीएफ के 30, मार्केटिंग के 4 व यूपीएसएस के दो क्रय केंद्र प्रभारियों की ओर से सीएमआर शाहगंज डिपो नहीं भेजा जा सका है।
कई बार दिशा-निर्देश के बाद भी 36 क्रय केंद्र प्रभारियों की ओर से अब तक सीएमआर शाहगंज डिपो तक नहीं पहुंचाया जा सका है। इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर सीएमआर शाहगंज डिपो में जमा कर दें। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो संबंधित के विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा।-अशोक कुमार कनौजिया, एडीएम

