भीटी में उपडाकघर में आधार कार्ड बनाने की मशीन 6 महीने से खराब

भीटी में उपडाकघर में आधार कार्ड बनाने की मशीन 6 महीने से खराब


अम्बेडकरनगर।
भीटी उपडाकघर में आधार कार्ड बनाने वाली मशीन पिछले छ: महीने से खराब है। मशीन खराब होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोग आधार कार्ड बनवाने की आस में आते हैं, लेकिन बिना आधार कार्ड बनवाए वापस चले जाते हैं।

सरकार ने आधार कार्ड बनवाने की फ्रेंचाइजी कुछ बैंकों और डाक घरों को दिया है जहा पर उपभोक्ता आकर अपना आधार कार्ड बनवाते है। इस समय किसान सम्मान निधि और वृद्धा पेंशन का रिनुअल हो रहा है, जिसमें आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन भीटी डाक घर मे आधार कार्ड बनाने का फ्रेंचाइजी है। लेकिन, यहां 6 महीने से आधार कार्ड बनाने वाली मशीन खराब है, जिससे जो लोग यहां आधार कार्ड बनवाने के लिए आते है उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है।

लोगो का आधार कार्ड नही बन पाता है आधार कार्ड बनवाने आने वाले लोगों का कहना है कि आधार कार्ड में यदि कोई त्रुटि है तो उसे ठीक कराने के लिए उप डाकघर भीटी आया जाये तो यहां आकर पता चलता है कि मशीन ही खराब है। फिर निराश होकर वापस ही लौटना पड़ता है। इस सम्बन्ध में पोस्टमास्टर ने बताया कि मशीन ठीक कराने के लिए पत्र भेजा गया है, जल्द ही ठीक हो जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने