जिले के सभी थानों पर हुई 'मेरी वर्दी, मेरी शान' अभियान की शुरुआत

जिले के सभी थानों पर हुई 'मेरी वर्दी, मेरी शान' अभियान की शुरुआत


अम्बेडकरनगर।
पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र कवीन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा "मेरी वर्दी, मेरी शान" अभियान की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य अच्छी वर्दी धारण करने के प्रति लालसा व वर्दी के प्रति सम्मान बढ़ाने का है। 

जिससे प्रत्येक पुलिसकर्मी अच्छी वर्दी पहने और वर्दी के प्रति स्वाभिमान की भावना व्यक्त करें। अच्छी वर्दी पुलिस कर्मी की पहचान होती है। इसी अभियान के क्रम में जनपद अंबेडकरनगर के समस्त थानों पर पुलिस मानक के अनुरूप वर्दी धारण किये महिला/पुरुष पुलिस कर्मियों की फोटो लगायी जा रही है। 

''मुझे अभिमान है इसका कि मैं हूं अंग वर्दी का। बड़ी किस्मत से मिलता है ए खाकी रंग वर्दी का।।'' जैसे स्लोगन भी सुनने को मिले। 

Post a Comment

और नया पुराने