एनटीपीसी ठेकेदार गोलीकांड के आरोपित पर केस दर्ज

एनटीपीसी ठेकेदार गोलीकांड के आरोपित पर केस दर्ज

-सत्यम सिंह 

अंबेडकरनगर ( रेनबोन्यूज समाचार सेवा )   अलीगंज थाना इलाके में एनटीपीसी के पास 31 मार्च को हुए गोलीकांड में घायल ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अलीगंज नागेन्द्र सरोज ने बताया कि गुरूवार देर शाम एनटीपीसी में टेंडर के विवाद को लेकर एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार के पैर में गोली मार दिया था, जिससे वह घायल हो गया था। घायल ठेकेदार राम अवध वर्मा उर्फ भल्लू निवासी करीम पट्टी की तहरीर पर चंद्रसेन यादव उर्फ लल्लू यादव निवासी मखदूम नगर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा है।

एनटीपीसी में 31 मार्च को एक टेंडर को लेकर दो रामअवध व चन्द्रसेन के बीच मे विवाद हो गया था, जिसमे एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार के पैर में गोली मार दिया था, जिससे वह घायल हो गया था। गोलीकांड के बाद हड़कंप मच गया था। घायल ठेकेदार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा ह।

Post a Comment

أحدث أقدم