अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद अकबरपुर के कुल 25 वार्डों में पटेलनगर, शहजादपुर, शहजहांपुर, अब्दुल्लापुर, संघतिया और मीरानपुर के छह हजार से अधिक घरों में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। कनेक्शन की अधिकता के चलते पाइपलाइन में फोर्स नहीं बन पाने से यह दिक्कत आ रही है। मजबूरी में लोग हैंडपंप और सबमर्सिबल से काम चला रहे हैं। कई लोग पानी खरीदकर भी पी रहे हैं। नगर पालिका अकबरपुर में चार दशक पूर्व पानी की पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन दिए गए थे।
40 वर्षों में आबादी बढ़ने के साथ ही कनेक्शनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ। अब स्थिति यह है कि कई मुहल्लों के ज्यादातर घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। नगरजनों ने बताया कि सुबह के समय पानी की सप्लाई जैसे ही चालू होती है, घरों के पंप चल जाते हैं, इससे गरीब परिवारों तक पानी नहीं पहुंचता। लोग दूरदराज में लगे हैंडपंप आदि से पानी भरकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। वार्ड में कई दशक पूर्व बिछाई गई पाइपलाइन में कनेक्शन की अधिकता के चलते पानी का फोर्स कम हो गया है। इसके नाते घर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। सुबह यदि जल्दी उठकर पानी नहीं भरा तो घरेलू कार्य निपटाने के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है।
हर गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत बढ़ जाती है। अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाए जाने के बाद लगा था कि अब पानी का संकट समाप्त हो जाएगा, लेकिन पेयजल की किल्लत आज भी बरकरार है। जबकि निकाय प्रशासन सभी से जलकर वसूलता है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंचा पा रहा है। काफी कम गहराई की बोरिग में लगे हैंडपंप से निकलने वाला पानी पीने योग्य नहीं है, लेकिन मजबूरी में उसी से काम चलाया जा रहा है।
