अकबरपुर बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होने के आसार

अकबरपुर बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होने के आसार


अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड इं0 शंकर्षणलाल ने दी जानकारी

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर में बाईपास निर्माण से प्रभावित 1,175 किसानों के लिए खुशखबरी है। शीघ्र ही उन्हें मुआवजे की धनराशि मिल जाएगी। लगभग 70 करोड़ रुपये की धनराशि प्रभावितों को मुआवजे के रूप में मिल सके, इसके लिए प्रशासन ने लगभग सभी जरूरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। 

जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद इसे आयुक्त के पास भेज दिया जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही प्रभावितों को मुआवजा देना शुरू होगा। इसके साथ ही लगभग 251 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित बाईपास के निर्माण का काम तेज हो जाएगा। जबकि अभी सिर्फ भूमि के समतलीकरण का काम ही चल रहा है।

अयोध्या से अकबरपुर होते हुए बसखारी तक फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया के बीच अकबरपुर नगर में बाईपास निर्माण को शासन ने हरी झंडी विधानसभा चुनाव से पहले ही दे दी थी। 12 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाला ये बाईपास अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल के बगल से शुरू होकर अकबरपुर बसखारी मार्ग पर स्थित टाटा एजेंसी के निकट निकलेगा। 

ये बाईपास 25 मीटर चौड़ा होगा, लेकिन 35 मीटर भूमि अधिग्रहीत की जा रही है।इसमें नौ-नौ मीटर की सड़क होगी, जबकि दोनों सड़क के बीच दो मीटर का डिवाइडर व सड़क के दोनों ओर ढाई-ढाई मीटर पटरी होगी। 251 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बाईपास के निर्माण की जिम्मेदारी प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग को सौंपी गई है। 

बाईपास निर्माण के लिए बीते दिनों ही भूमि का अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ हो गया था। भूमि अधिग्रहण में लगभग 35 हेक्टेअर भूमि ली गई है। इसमें साढ़े चार हेक्टेअर भूमि सरकारी संपत्तियों में दर्ज है। इस अधिग्रहण में 288 गाटा प्रभावित हुए हैं। इसमें 1,175 किसानों की भूमि शामिल है।

प्रभावित किसानों को समय रहते उचित मुआवजा मिल सके, इसके लिए प्रशासन ने जरूरी प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले ही शुरू कर दी थी। इससे पहले कि अधिग्रहण संबंधित कार्य पूर्ण होता, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। अब जबकि आचार संहिता समाप्त हो चुकी है, तो ऐसे में एक बार फिर से अधिग्रहण संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

पीडब्ल्यूडी प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अभियंता इं0 शंकर्षणलाल ने बताया कि प्रभावित किसानों को मुआवजा मिल सके और अधिग्रहीत भूमि की रजिस्ट्री हो सके, इसके लिए जरूरी प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद रजिस्ट्री व मुआवजे से संबंधित पत्रावली आयुक्त को भेजी जाएगी। इसके बाद शासन के निर्देशानुसार रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इससे बाईपास के निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

बाईपास निर्माण से जिला मुख्यालय पर लगभग प्रत्येक समय लगने वाले जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। बताते चलें कि अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर तमसा मार्ग के निकट, पुराने तहसील तिराहा के निकट, पटेलनगर चौराहा, बस स्टेशन क्षेत्र के अलावा नई सड़क, शहजादपुर चौक, समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग प्रत्येक समय जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। 

कारण ये कि सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने के चलते ही जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। अब जबकि बाईपास निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। ऐसे में बाईपास निर्माण के बाद जिला मुख्यालय पर जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।

Post a Comment

और नया पुराने