अग्रहरि समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न

अग्रहरि समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न


अग्रहरि समाज के प्रान्तीय मंत्री शिवकुमार अग्रहरि ने गरीब बेटियों की शादी में 11000 रूपए अनुदान देने की बात कही

अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर युवा अग्रहरि समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन कोहिनूर मैरिज हॉल शहजादपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिव कुमार अग्रहरि और प्रान्तीय मंत्री अग्रहरि समाज ने कहा कि अग्रहरि समाज के हितों के लिए सदैव तन मन धन से कार्य करता रहूंगा।

उन्होंने अग्रहरि समाज के बहन बेटियों के विवाह में 11000 का अनुदान देने की घोषणा किया। इस कार्यक्रम में अग्रहरि समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में झांकी और नृत्य की व्यवस्था की गई थी। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसी तरह से वर्ष में दो बार कार्यक्रम आयोजित कर अग्रहरि समाज के लिए संघर्ष किया जाएगा, ताकि समाज के प्रति हितों की बात की जा सके। 

नगर युवा अग्रहरि समाज के कार्यकर्ता उत्तम अग्रहरि, रवि अग्रहरि, संदीप अग्रहरी बाबूराम अग्रहरी, पुरुषोत्तमपुर सुरेश अग्रहरि, बजरंगी अग्रहरी, राजेश अग्रहरी, दुर्गेश अग्रहरी, अनिल अग्रहरी, मायाराम अग्रहरी और तमाम पदाधिकारी/कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

और नया पुराने