विकास भवन में दिया जा रहा प्रशिक्षण
अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विद्युत सखियां अब विद्युत रीडिंग का काम करेंगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त आरबी यादव ने बताया की विद्युत सखियां अब विद्युत मीटर रीडिंग का भी काम करेगी। ऐसे करने से उनकी आमदनी बढ़ेगी। इसके लिए विद्युत सखियों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।\
आरबी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर काम कर रहा है। मिशन का उद्देश्य महिलाओं को मुख्यधारा में लाना है और उनका सामाजिक सम्मान बढ़ाना साथ ही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए मिशन दूसरे विभागों से अभिसरण करके उन्हें रोजगार दिला रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि इसी दिशा में विद्युत विभाग से अभिसरण करके ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बिल कलेक्शन का काम दिया गया है। इस काम को करने वाले विद्युत सखी को और अधिक आमदनी दिलाने के लिए मीटर रीडिंग का भी कार्य समूह की दीदियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के 204 क्लस्टर में 115 क्लस्टर में विद्युत सखियां काम कर रही हैं। अन्य क्लस्टर में भी अगले दो माह में विद्युत सखियां तैनात हो जाएंगी। बिल कलेक्शन एवं मीटर रीडिंग दोनों काम से इनका कमीशन बढ़ जाएगा।
विद्युत सखी मीटर रीडिंग किस तरह से करेगी। इसके लिए विकास भवन मे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमे प्रशिक्षण में कलेक्शन के लिए नामित एजेंसी टीडीएस कंसलटेंट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से मीटर रीडिंग की बारीकियों को समझाया। प्रशिक्षण के दौरान समस्त जिला मिशन प्रबंधक एवं नोडल संबंधित बीएमएम भी उपस्थित रहे।
