अम्बेडकरनगर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर महेश चंद्र द्विवेदी तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी /कर्मचारी गण द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि उनके बताए गए मार्गो पर चले तथा उनके द्वारा संविधान निर्माण में किए गए योगदान को याद किया गया। बाबा साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।वे एक साथ अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक तथा कानून विशेषज्ञ थे।
इस प्रकार के कार्यक्रम जनपद के अन्य कार्यालयों में किया गया।इस दौरान मौके पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर महेश चंद्र द्विवेदी तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
