यहां रही डॉ. अम्बेडकर जयन्ती की धूम

यहां रही डॉ. अम्बेडकर जयन्ती की धूम


अम्बेडकरनगर।
भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिले के सरकारी/अर्द्ध सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों एवं प्रतिष्ठानों में समानता, सद्भाव और सामाजिक न्याय के समर्थक बाबा साहब का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया। 14 अप्रैल 2022 दिन गुरूवार को बाबा साहब की जयन्ती कार्यक्रम के आयोजनों की धूम रही। 

जिले के राजनैतिक हलकों में लोगों ने जयन्ती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर को याद किया। जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रमों में बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। डॉ. अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम आयोजन के क्रम में लोेक निर्माण विभाग अम्बेडकरनगर कार्यालय में इं0 शंकर्षणलाल ने विभाग के समस्त उपस्थित कर्मियों के साथ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। 

विकास भवन में जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह की अगुवाई में विकास भवन के कर्मियों ने डॉ0 अम्बेडकर जयन्ती मनाई और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। 

परिवहन महकमा में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विपिन कुमार के साथ विभाग के अन्य समस्त कर्मियों ने डॉ. अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके साथ परिवहन कार्यालय के साधना सिंह, नवदीप सिंह, शिवकुमारी एवं यासिर हसैन तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डॉ. अम्बेडकर की जयन्ती बी.एस.ए. भोलेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में मनाई गई। इस अवसर पर कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। 

Post a Comment

और नया पुराने