अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के प्रांगण में सोमवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भजुराम विश्वकर्मा और संचालत फूलवदन वर्मा ने किया। बैठक के बाद किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर डीएम के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष हजारी बाबा ने कहा, सरकार किसानों के गेहूं का उचित मूल्य नहीं दे रही है, जिससे किसानों को मजबूर होकर अपने गेहूं की फसल बिचौलियों को देना पड़ रहा है। एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोल बाला है। दलाल कर्मचारी बनकर दलाली कर रहे हैं और लोगों को ठग रहे हैं। उन्होंने कहा, हर पटल पर दलाल बैठे हैं, जिनकी जांच कराकर जेल भेजा जाए। सरकार गरीबों को राशन दे रही है, लेकिन जलालपुर के पूर्ति निरीक्षक के द्वारा गरीबों के राशन पर डाका डाला जा रहा है। पूर्ति निरीक्षक द्वारा हर कोटेदार से 2 हजार रुपए लिया जाता है और कोटेदार कार्ड धारकों को कम राशन देते हैं।
जिलाध्यक्ष ने कहा, अभी बहुत से ग्रामीण इलाके ऐसे हैं, जहां लाइट की सुविधा नहीं है। सरकार को किसानों को मिट्टी का तेल देना चाहिए। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के लोगों ने मांग की कि एआरटीओ ऑफिस से दलालों को हटाया जाए और जलालपुर पूर्ति निरीक्षक पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। इस अवसर पर संदीप वर्मा, सभाजीत वर्मा, नरेंद्र गौड़, फूल कली, बच्चूलाल वर्मा, सुनीता, यशोदा, चंद्रवती, दीनानाथ यादव, दयाराम पटेल आदि मौजूद रहे।


