यूपी के ठाकुर बाहुल्य गांव में पहली बार घोड़ी पर चढ़ा दलित दूल्हा

यूपी के ठाकुर बाहुल्य गांव में पहली बार घोड़ी पर चढ़ा दलित दूल्हा


पश्चिम यूपी के बुलंदशहर
में सोमवार को एक बारात निकली। इसमें बाराती से ज्यादा पुलिस और पीएसी के जवान थे। दूल्हा घोड़ी पर था। अगल-बगल इंसास राइफल लिए हुए पीएसी के जवान। बारात की सुरक्षा में दो बटालियन पीएसी और 3 थानों की फोर्स को तैनात किया गया था। इस दौरान पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा।सिकंदराबाद क्षेत्र के जिस गढ़ना गांव में सुरक्षा में यह बारात निकली, वहां पहली बार दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी हुई है। वजह यह बताई जा रही है कि यह गांव ठाकुर बाहुल्य है। यहां 70% आबादी ठाकुरों की है।

करीब 60 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में जिस दलित दूल्हे की बारात निकली उसका नाम गौरव है। वह CRPF में जवान है। अभी झारखंड में पोस्टेड है। सोमवार को उसकी बारात धूमधाम से गांव से निकली। बारात निकलने से पहले घर पर सारी रस्में भी की गईं। घोड़ी चढ़ते हुए दूल्हे की खुशी का ठिकाना नहीं था। आखिरकार उसका सपना जो पूरा हो गया।

दरअसल, गौरव की इच्छा थी कि वह घोड़ी चढ़कर अपनी दुल्हन को लेने जाए। लेकिन, इसमें दिक्कत इस बात की थी इस गांव में कभी दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी नहीं हुई। ऐसे में गौरव भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इसकी वजह भी थी। गौरव ने दैनिक भास्कर को बताया कि 8 महीने पहले गांव में अजय नाम के दलित युवक ने घुड़चढ़ी करके बारात निकाली थी।


अजय की बारात में पथराव हो गया। कई पत्थर दूल्हे अजय को भी लगे। इसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद फिर से कोई दलित दूल्हा घुड़चढ़ी की हिम्मत नहीं जुटा पाया था। जिस दलित की भी शादी होती थी वह गांव के बाहर तक पैदल ही जाता था। दूल्हा बने गौरव ने कहा कि आज पुलिस की वजह से बारात निकाल पा रहा हूं। मुझे खुशी है कि SSP ने मेरी बात सुनी और समस्या का हल किया। इस बारात की न सिर्फ गांव, बल्कि आस-पास के इलाके में भी चर्चा हो रही है।

गौरव ने बताया कि उसने घुड़चढ़ी करके बारात निकलने का मन बना लिया था। लेकिन, एक दिन पहले रविवार को उसको डर लगा कि विरोध के चलते बवाल न हो जाए। इसके बाद हाथों में मेहंदी लगाकर ही वह थाने पहुंचा और वहां बारात के लिए सुरक्षा मांगी।

दूल्हा गौरव रविवार सुबह पुलिस के पास पहुंचा था। उसने कहा कि हम लोगों के गांव में दलित लोगों को खुशी मनाने का हक नहीं है, लेकिन मैं घोड़ी चढ़ना चाहता हूं। इसलिए आप सुरक्षा दीजिए। क्योंकि मुझे डर है कि अगर सुरक्षा नहीं मिली तो मुझे मार दिया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने