-सत्यम सिंह
अंबेडकरनगर ( रेनबोन्यूज समाचार सेवा ) । रहस्यमय ढंग से गायब टांडा के प्रमुख व्यवसाई रचित खन्ना का आठवें दिन भी कोई पता नहीं लग सका है। किसी अनहोनी की आशंका से सहमे परिवार के लोगों का बुरा हाल है। उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री सुरेश खन्ना ने भी व्यवसाई रचित खन्ना को ढूंढ निकालने के लिए पुलिस को निर्देशित किया है।टांडा कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि गायब व्यवसाई रचित खन्ना के बैंक अकाउंट को भी खंगाला गया है। मामूली पैसा उसके अकाउंट में है। अपना एटीएम भी वह घर रखकर ही निकला है। परिजन के अनुसार आधार कार्ड भी घर पर ही बताया जाता है। रचित खन्ना का मोबाइल स्विच उसी दिन से बंद बताया जा रहा है इसलिए सर्विलांस से भी कुछ खास अब तक हासिल नहीं हो सका है। पुलिस और परिजनों का भरसक प्रयास रचित खन्ना को ढूंढने का चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है।रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला: रचित खन्ना के चाचा अनुज खन्ना ने मीडिया को बताया कि रेलवे पुलिस की सहायता से मुगलसराय व बनारस रेलवे स्टेशन में लगे सीसी कैमरे को भी खंगाला जा चुका है। बनारस, बाबतपुर, शिवपुर से भी बराबर संपर्क बनाए हुए हैं, कहीं से भी कोई लोकेशन रचित खन्ना की अब तक नहीं मिली है। परिजनों की जांच पड़ताल में रचित खन्ना रेलवे स्टेशन अकबरपुर तक अपने परिचितों से मौजूद मिले हैं। इनके अनुसार 25 मार्च जिस दिन रचित खन्ना घर से गायब हुए उस दिन शाम 5:07 तक ही उनका मोबाइल स्विच ऑन रहा। इसके बाद जब इनका मोबाइल बंद हुआ तो अब तक नहीं खुला है। परिजन बताते हैं कि गायब होने वाले दिन 2:30 बजे रचित खन्ना ने व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी से खाना खाने व घर पहुंचने के बारे में जानकारी हासिल की और जवाब मिलने पर व्हाट्सएप सीन भी किया गया। इसके बाद से रचित खन्ना के मोबाइल से कोई मैसेज परिजनों को प्राप्त नहीं हुआ। अपने परिवार के अकेले हैं रचित खन्ना: रहस्यमय ढंग से गायब व्यवसाई रचित खन्ना अपने पिता रवि खन्ना के अकेले लाडले हैं। रचित खन्ना की एक बहन थी जिसका भी ब्याह हो चुका है, उसके 12 वर्ष का एक बेटा है। पत्नी मोनिका खन्ना डीएवी अकेडमी में शिक्षिका हैं। शिक्षित और अच्छा परिवार व्यवसायी रचित खन्ना का है, लेकिन वे किन परिस्थितियों में और कहां हैं इसका कोई जवाब अब तक नहीं मिल पाया है।
